रेंजीडेट और इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल समाप्त

0
999

अधिकांश मांगों पर बनी सहमत, डॉक्टर्स ने जताया चिकित्सा मंत्री का आभार

जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के राजकीय आवास पर शुक्रवार देर शाम रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने मुलाकात की एवं उनकी मांगों पर हुई सहमति के लिए उनका आभार व्यक्त किया। रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स ने कोविड महामारी के दौर में पूर्ण लगन और निष्ठा से मरीजों की सेवा के लिए अपना संकल्प भी व्यक्त किया। डॉ. शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया व जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. के. के. शर्मा ने रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मंडल से उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। अधिकांश मांगों पर सहमति के बाद रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों ने मांगों को लेकर हुई सहमति पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर दोनों संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here