चूरू।कोरोना गाइडलाइन का कडाइ से पालन करवाने हेतु चूरू पुलिस ने शहर में फ्लैगमार्च कर नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया। फ्लैगमार्च के दौरान पुलिस के जवानों ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे समझाइश की। इस दौरान बेवजह घरों से बाहर घूम रहे लोगों के चालान भी काटे गए। सीओ सिटी ममता सारस्वत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निबटेगी चूरू पुलिस। उन्होने कहा कि महामारी के समय में नागरिकों को चाहिए कि वे घरों में ही रहें और कोरोना प्रोटोकॉल्स का कडाइ के साथ पालन करें। सदैव मास्क का प्रयोग करें, आपात स्थिति में अगर घरों से बाहर निकलना भी पडे तो पूरी सेफ्टी के साथ कोविड प्रोटोकॉल्स की पालना सुनिश्चित करें।दुकानदारों को समझाइश करते हुए उन्होने कहा कि वे लापरवाही बिल्कुल भी ना बरते, भीड एकत्र ना होने दें।आमजन से सहयोग की अपील करते हुए उन्होने कहा कि उन्हेपूरा विश्वास है कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस लडाई में चूरू की जनता पुलिस और प्रशासन का पूरा साथ देगी।इस अवसर पर कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कच्छावा, ट्रेफिक इंचार्ज रजीराम सहित पुलिस जाब्ता मौजूद था।