मालू मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जिला प्रशासन को डोनेट किए 40 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर
चूरू। सरदारशहर के श्रीमती भत्तूदेवी सोहनलाल मूलचंद मालू मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जिला प्रशासन को जिले के अस्पतालों में उपयोग के लिए 40 कंसन्ट्रेटर प्रदान किए गए हैं। बुधवार को ट्रस्ट के प्रतिनिधि इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पुजारी घनश्याम दास, हनुमान वर्मा, मनोज पारीक ने जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा को यह कंसन्ट्रेटर प्रदान किए।
इस मौके पर ट्रस्ट के योगदान की सराहना करते हुए जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने कहा कि चूरू जिले में परोपकार के लिए भामाशाहों के आगे आने की बेहतरीन परम्परा रही है। वर्तमान में भी सक्षम लोग इस महामारी से लड़ाई में अपनी कमाई लगा रहे हैं, यह महत्त्वपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय पूरी मानवता के लिए संकट का समय है। ऎसे समय में किया गया योगदान सदैव याद रखा जाएगा।ट्रस्ट प्रतिनिधि घनश्याम दास ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से लगातार सेवा के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। सरदारशहर में ही मालू परिवार की ओर से 40 कमरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है, जिसमें ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए वहीं पर प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से वेंटीलेटर समेत अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलैंस का संचालन किया जा रहा है। पुजारी ने बताया कि स्व. मूलचंद मालू की स्मृति में उनकी पत्नी विजया देवी मालू, पुत्र विकास कुमार मालू एवं पौत्र विनीत मालू की ओर से ट्रस्ट के माध्यम से यह कंसन्ट्रेटर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने भविष्य में भी ट्रस्ट की ओर से यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस दौरान एसडीएम अभिषेक खन्ना, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय आदि भी मौजूद रहे।