प्रशासन के साथ भामाशाहों का हाथ

0
409

कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए आगे आने लगे अलवर के भामाशाह

अलवर। कोरोना संक्रमण के इस दौर में जंहा अस्पताल प्रशासन रोगियों की जान बचाने के लिए संसाधनों की कमी के कारण जूझ रहा है वहीं जानकारी मिलने पर अलवर के भामाशाह भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन की मदद के लिए आगे आने लगे है। मंगलवार को एब्रोस शूज इंटरनेशनल के सीईओ प्रमोद शर्मा के सौजन्य से 2 लाख 11 हजार के मेडिकल उपकरण राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया को सुपूर्द किए गए है। प्रमोद शर्मा ने बताया कि अलवर शहर की कांग्रेस नेता श्वेता सैनी ने उन्हे फोन पर सूचना दी की अलवर जिला अस्पताल में आक्सीजन रेगुलेटर व बाइपेप मशीन की कमी के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में दिक्कत हो रही है तो वे तुरंत बाजार में उपलब्ध मेडिकल उपकरण खरीदकर अलवर जिला कलक्टर कार्यालय पंहुचे और जिला अस्पताल के लिए खरीदे गए मेडिकल उपकरण जिला कलक्टर को सुपूर्द किए। उन्होने प्रशासन को विश्वास दिलाया की भविष्य में भी जरूरत पडने पर उनका सहयोग जिला प्रशासन को मिलता रहेगा।आपको बता दे की प्रमोद शर्मा भूगोर हनुमान मंदिर की गद्दी से जुडे परिवार से सम्बन्ध रखते है।जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने भामाशाह प्रमोद शर्मा, भूगोर हनुमान मंदिर के महंत विवेक महाराज, श्वेता सैनी का आभार व्यक्त किया।

कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला के गर्भस्थ शिशु को खतरा नहीं: डॉ.निधि सिंह सोलंकी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here