कोविड इमरजेंसी के लिए तैयार हो रहा है भवन

0
432

चूरू। जिला कलक्टर के आदेश पर अधिग्रहण किये गए भरतिया अस्पताल के नए आपातकालीन भवन को कोविड इमरजेंसी के लिए तैयार किया जा रहा है। पीएमओ डॉ एफएच गौरी ने बताया कि नए भवन में बिजली, पानी, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, जनरेटर आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यह कोविड रोगियों के उपचार के लिए उपलब्ध हो सकेगा और ज्यादा रोगियों को लाभ मिल सकेगा। इससे पूर्व जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने भवन का अधिग्रहण कर पीएमओ डॉ गौरी को सुपुर्द किया। शुक्रवार को ईद त्योहार के बावजूद पीएमओ डॉ गौरी और उनकी टीम ने अस्पताल में लगातार सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि रोगियों के चेहरे पर सुकून और खुशी देख सकें, इससे बड़ा कोई त्योहार उनके लिए नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here