माई स्वीट विलेज ग्रुप ने अस्पताल को भेंट किए 2 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर

0
574

बांय। तारानगर। गावों में रहने वाले नागरिक भी अब कोरोना महामारी की चपेट में आने लगे है।कोरोना की पहली लहर में जंहा शहरी क्षेत्र के लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे थे वहीं दूसरी लहर में इसका संक्रमण गावों में भी पैर पसारने लगा है।गावों में भी संक्रमित मरीज आक्सीजन की कमी के चलते दम तोडने लगे है। पिछले दिनों संक्रमण के चलते तारानगर तहसील के गांव बांय में हुई कुछ मोतों से व्यथित गांव के कुछ युवाओं ने गांव में कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने के लिए लोगों को जागरूक करने के प्रयास शुरू किए है।

माई स्वीट विलेज ग्रुप के सदस्यों ने पहल करते हुए आपसी सहयोग से राशि एकत्र कर गांव के अस्पताल में 2 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 10 आक्सीमीटर, 200 एन95 मास्क, 10 लीटर सेनेटाइजर तथा 500 हैंड ग्लव्स भेंट किए है। ग्रुप के जसवंत जांगिड़ ने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय भी ग्रुप के सदस्यों ने शानदार काम किया था, आज भी उसी जज्बें के साथ गांव के युवा जनसेवा में लगे हुए है। उन्होने कहा कि उनके साथी लगातार ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकर कर रहे है, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना गांव में कडाइ से हो इसके लिए प्रशासन का सयहयोग कर रहें है। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कासनिया, अस्पताल प्रभारी डॉ. राकेश कस्वां, बलवान सिंह टाक, मंजू वैद्य, आनंद, प्रताप सिंह, मनीष सोनी, दलीप सिंह, प्रदीप अग्रवाल सहित ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे। डॉ. कस्वां ने अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने के लिए ग्रुप सदस्यों व ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना में सहयोग की अपील की।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here