लायंस क्लब ने लगवाया कोविड 19 वैक्सीन कैम्प

0
383

हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढा) राजस्थान सरकार डिस्ट्रक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट और सार्वजनिक निर्माण समिति के अध्यक्ष एवम पार्षद सुमित रिणवां के सहयोग से लायंस क्लब हनुमानगढ के द्वारा आज सामुदायिक भवन, हनुमान मंदिर परिसर, सेक्टर 12 हनुमानगढ जंक्शन में कोविड 19 वैक्सीन कैम्प लगवाया गया जिसमे 45 साल से ऊपर के लोगो को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी गयी जिसमे सेक्टर 12 और आस पास के लोगो ने वैक्सीन लगवायी। सुमित रिणवां ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है और बृहद स्तर पर कोरोना से बचाव हेतु कार्य किये जा रहे रहे हैं लेकिन आमजन के सहयोग के बिना कोरोना पर जीत पाना मुश्किल है। लोगों से बार बार अपील की जा रही है कि इधर उधर न घूमें, आस पास ही दुकानों से खरीददारी करे या जहां तक ही सके होम डिलीवरी सुविधा का उपयोग करें। क्लब अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया ने बताया कि पहले 45 वर्ष के ऊपर के लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही थी लेकिन अब सरकार 18-44 साल से ऊपर के युवाओं के लिए भी वैक्सीन अभियान शुरू कर दिया है, 18-44 साल तक के लोग अपना रेजिस्ट्रेशन करवा कर/ स्लॉट बुक कर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। सचिव भारतेन्दु सैनी ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा पिछले साल इम्युनिटी बूस्टर होमेओपेथी दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का बृहद स्तर पर वितरण किया था अब भी थोड़े दिन में माननिय जिला कलेक्टर जी को इम्युनिटी बूस्टर होमेओपेथी दवाई की किट्स दी जाएंगी। वैक्सीन कार्यक्रम में सुमित रिणवां जी के साथ जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग के तरफ से ऐ एन एम कोमल पारीक, जीजार सिंह, हंसराज निहालिया, राजकुमार जी, लायंस क्लब हनुमानगढ से रीजन चेयरमैन राधेश्याम सिंगला,अध्यक्ष मोहित बलाडिया, सचिव भारतेन्दु सैनी, प्रथम उपाध्यक्ष कमलजीत सैनी, रीजन सचिव मेघराज गर्ग,डॉ मोहित चाचाण, राम निवास मांडण,भारत भूषण कौशिक, बलजिंदर सिंह,अशोक सुथार,अजय ज्याणी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here