चूरू। जिला मुख्यालय पर स्थित मुस्कान संस्थान चुरु की टीम आपणी पाठशाला की युवाओ ने संस्थान की ओर से दो एंबुलेंस वाहन भरतिया अस्पताल में कोविड-19 के राहत कार्यों वास्ते लगाई है।संस्थान के सचिव दिनेश कुमार सैनी ने बताया कि कोरोना काल की प्रथम लहर में मुस्कान संस्थान की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया जिसमें करीब ढाई हजार से तीन हजार परिवार लाभान्वित हुए।कोरोना की इस द्वितीय लहर में इस बार संस्थान की और से दो एम्बुलेन्स वाहन को जरूरतमंद परिवारों के उपयोग वास्ते लगाया गया है। इन दोनों एम्बुलेन्स का उपयोग कोरोना से संक्रमित रोगी को अस्पताल पहुचाने व इमेरजेंसी में रैफर करने वास्ते आमजन के लिए काम मे लिया जा सकेगा। कोरोना की इस लहर में मुस्कान संस्थान समय समय पर आमजन व पीड़ित परिवारों की सेवा के लिए संकल्पित है। इसके साथ साथ मुस्कान संस्थान चूरू भरतिया अस्पताल में भर्ती रोगी के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी लगातार जारी रखे हुवे है।निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए गए है जो SUNIT KUMAR – 8432311882 व OMPRAKASH- 9636633568 आपातकाल 24×7 रोगी को लाने व ले जाने के लिए तैयार है।संस्थान के प्रतिनिधि रामोतार भाम्भू व सुनीत कुमार स्वयं इस सेवाकार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है। एम्बुलेन्स सेवा को और बेहतर बनाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य उपयोगी मशीन लगाने की कोशिश भी संस्थान की और से की जा रही है।