चूरू। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्तार खान ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के माध्यम से प्रस्तावित जागरुकता गतिविधियों को ग्रासरूट तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। वे इस संबंध में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य पर जागरुकता हेतु ग्रामीण क्षेत्र में मिशन की विशेष भूमिका रही है। कोरोना वायरस के ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने एवं बचाव हेतु सामुदायिक जागरुकता हेतु स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान में कार्यरत जिला संदर्भ व्यक्ति एवं स्वच्छाग्रहियों की विशेष भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण में पंचायत समिति विकास अधिकारी, ब्लॉक समन्वयक, सहायक ग्राम विकास अधिकारी एवं संदर्भित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गतिविधियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने राज्य स्तर से जारी प्रजेन्टेशन के द्वारा जागरुकता अभियान में धरातल स्तर तक करवाये जाने वाले कार्यों जैसे घर-घर सम्पर्क करना, ग्राम पंचायत में वाहनों के द्वारा अनाउन्समेंट, रथ के माध्यम से संदेश, सरपंच की अध्यक्षता में प्रोटोकोल के द्वारा बैठक व कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 13 मई 2021 से 17 मई 2021 तक सभी ग्राम पंचायतो में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी, स्वच्छाग्रही, ए.एन.एम., आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायोगिनी को प्रशिक्षित किका जाना है।
अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.नरेन्द्र चौधरी ने चिरंजीवी योजना व वैक्सीन लगवाये जाने हेतु सामुदायिक जागरुकता तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत निर्मित सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालयों का उपयोग, संक्रमित व्यक्ति को होम आईसोलेशन, पानी की स्वच्छता व कोरोना गाईड लाईन के बारे में जानकारी दी। जिला परियोजना समन्वयक श्यामलाल शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत स्वच्छाग्रही व निगरानी समिति के सदस्यों को जागरुक कर उनकी सेवायें ली जानी हैं तथा जागरुकता अभियान में सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड संधारण किया जाना है। अधिशाषी अभियन्ता (अभियान्ति्रकी) रमजान अली ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों के कार्य 15 मई तक बन्द हैं तथा आगामी आदेश आने पर सूचित किया जायेगा।