चूरू। (महेन्द्र सोनी) कोरोना महामारी के दौर में चूरू के भामाशाह भी सक्रिय हो गये है।जंहा कुछ लोगों ने कोराना संक्रमित रोगियो व उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन व पीने की पानी की व्यवस्था कर रखी है वहीं कुछ लोग जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मेडिसिन उपलब्ध करवाने के लिए भी आगे आ रहे है। मंगलवार को राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में डॉ. प्रमोद अग्रवाल की प्रेरणा से दानदाता कन्हैयालाल ने जरूरतमंद कोराना मरीजो के लिए मेडिसन आदि के सहयोग हेतु 15 हजार रूपये का डोनेशन किया।अस्पाल अधीक्षक डॉ. एफ.एच. गौरी ने बताया कि महामारी के इस दौर में अस्पताल में इलाज के लिए जरूरमंद रोगियों के इलाज हेतु दानदाता सहयोग के लिए आगे आ रहे है। उन्होने बताया कि दानदाताओं से प्राप्त सहयोग राशि का सारा पैसा कोविड प्रभारी डॉ. साजिद चौहान के पास रहेगा।डॉ. साजिद को कोराना पेशेंट की स्थित देखते हुए इन पैसो से मेडिसिन आदि के लिए खर्च करने के लिए पाबंद किया है।डॉ. गौरी ने दानदाता कन्हैयालाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से अस्पताल प्रशासन को भी हिम्मत मिलती है तथा मौके पर जरूरतमंद रोगी को उचित इलाज मिल जाता है।