चूरू। जिले के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र राठौड़ के असामयिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा सहित अधिकारियों, पत्रकारों, जनसंपर्ककर्मियों, बुद्धिजीवियों, गणमान्य नागरिकों ने उनके निधन पर संवेदना जताई है।
जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने राठौड़ के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता के दौरान उनका दृष्टिकोण हमेशा सकारात्मक एवं जन हितैषी रहा। क्षेत्र के पत्रकारिता जगत को भविष्य में उनसे बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन विधाता की मर्जी के सामने हम सब नतमस्तक हैं, विवश हैं। चूरू पत्रकारिता जगत के लिए उनका जाना अपूरणीय क्षति है। इसी प्रकार एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने भी राठौड़ के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने क्षेत्र की पत्रकारिता में उनके योगदान की सराहना करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राठौड़ की ऊर्जा, मिलनसारिता और सकारात्मक दृष्टिकोण हमेशा बेहतर के लिए प्रेरित करता था। सेवानिवृत्त सहायक निदेशक (जनसंपर्क) राजकुमार पारीक, सेवानिवृत्त पीआरओ सवाई सिंह, वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा, जेपी जोशी, नरेंद्र शर्मा, बनवारी दीक्षित, उप विधि परामर्शी पवन कुमार तंवर, वरिष्ठ विधि अधिकारी धर्मपाल शर्मा, महेंद्र सैनी, पत्रकार आशीष गौतम, मधुसूदन शर्मा, पवन शर्मा, किशन उपाध्याय, पीयूष शर्मा, आत्माराम गुरु, अखिलेश दाधीच, विजय चौहान, कौशल शर्मा, देवराज लाटा, राजेंद्र शेखावत, शिवनंदन शर्मा, मनीष शर्मा, हरीश सैनी, मनीष मिश्रा, एपीआरओ सीताराम जांगिड़, काशीराम शर्मा, सुशील शर्मा, मनोज शर्मा, देशदीपक किरोड़ीवाल, महिपाल सिंह, ललित चौहान, श्रवण शर्मा, डॉ मनोज योगाचार्य, मनोज प्रजापत, नरेश पारीक, अमित तिवारी, कुंजबिहारी बिरमीवाला, राहुल शर्मा, विजय सारस्वत, ओमप्रकाश शर्मा, दुलीचंद बरोड़, मोहन लाल ढाका, नरेश भाटी, जगदीश सोनी, गिरधारी सैनी, बजरंग सैनी, शैलेंद्र सोनी, महेंद्र सोनी, दीपक सैनी, योगेंद्र वर्मा, अशोक सोनी, मदन मोहन आचार्य, नरेंद्र दीक्षित जनसंपर्ककर्मी जसवंत सिंह, रामचंद्र, विक्रम सिंह, बजरंग मीणा, तेजपाल जाखड़, संजय गोयल, अजय आदि ने राठौड़ के असामयिक निधन पर दुख जताया है। ।