सभापति ने कांग्रेस के लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी रफीक मंडेलिया का जताया आभार
चूरू। जिला मुख्यालय के भरतिया अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया के निर्देश पर मण्डेलिया फाउण्डेशन कि ओर से चल रहे चिकित्सा सहायता शिविर का गुरूवार को सभापति पायल सैनी ने अवलोकन कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा अस्पताल में आने वाले मरीजो को होने वाली परेशानी के मध्यनजर शिविर का संचालन किया जा रहा है जिसमें मण्डेलिया फाउण्डेशन द्वारा कोरोना वार्ड में भर्ती समस्त कोविड मरीजो को सुबह शाम का अल्पाहार नियमित रूप से दिया जा रहा है जिसमें पानी कि बोतल, फल फ्रुट एवं बिस्किट आदि उपलब्ध करवाये जा रहे है शिविर कि देखभाल के लिये रफीक मण्डेलिया द्वारा एक पांच सदस्यो कि टीम का गठन कर उसमें युवा कांग्रेस नेता नारायण बालाण, असलम खोखर, शिवप्रसाद शर्मा, विमल शर्मा एवं आरिफ रिसालदार को इसकी जिम्मेवारी सौपी गयी है जो सभी दिन रात विपरित मौसम होने पर भी कोरोना मरीजो कि मदद और सेवा में जुटे है। शिविर के माध्यम से बाहर से आने वाले रोगियो को भर्ती, आॅक्सीजन, दवाईयां, भोजन आदि कि परेशानी होने पर टीम द्वारा तत्काल समाधान कर मरीज को राहत उपलब्ध करवायी जा रही है। यहां जारी एक बयान में कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया ने चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि कोविड मरीजो को तो सुबह शाम का अल्पाहार और भोजन उपलब्ध हो रहा है लेकिन रोगियो के साथ दूर दराज से आने वाले परिजनो को भी अल्पाहार कि सुविधा उपलब्ध करवायी जावे जिस पर सभापति पायल सैनी ने तत्काल कार्यकर्ताओ को निर्देश दिये कि रोगियो के साथ आने वाले मरीजो को भी अल्पाहार कि सुविधा उपलब्ध करवायी जावे।