कोरोना पैशेन्ट के लिये मण्डेलिया फाउण्डेशन ने कि अल्पाहार कि व्यवस्था

0
1175

चूरू। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 70वे जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि पीडित, जरूरतमंद एवं अन्तिम पक्ति मंे बैठे व्यक्ति तक सहायता उपलब्ध करवाने कि सोच को अंगीकार कर साकार रूप देते हुये चूरू के जिला अस्पताल मंे भर्ती कोविड मरीजो के लिये चूरू से लोकसभा एवं विधानसभा के प्रत्याशी रहे रफीक मण्डेलिया के निर्देश पर मण्डेलिया फाउण्डेशन द्वारा सुबह शाम अल्पाहार उपलब्ध करवाया जायेगा। कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया ने कहा कि कोरोना कि दुसरी लहर का असर चूरू में भी तेजी से बढता जा रहा है आज हालात यह बनते जा रहे है कि अस्पतालो में मरीजो को भर्ती करने के लिये अतिरिक्त बैड कि व्यवस्था अस्पताल प्रशासन को करनी पड रही है। उन्होने कहा कि यह तो भला हो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कि उन्होने इस महामारी कि चैन को तोडने के लिये दिन-रात एक कर रखा है और पुरे प्रदेश के अस्पतालो पर उनकी नजर बनी हुई है। पुरा चिकित्सा महकमा इस लडाई से लडने के लिये पुरी मेहनत कर रहा है। इस अवसर पर उन्होने आमजन से आहवान किया कि वे जन अनुशासन पखवाडे कि कडाई से पालना करते हुये शासन और प्रशासन का सहयोग करे ताकि इस महामारी से आम आदमी को बचाया जा सके।

कार्यक्रम मंे बोलते हुये नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने मण्डेलिया फाउण्डेशन द्वारा पीडित मानवता कि सेवा के लिये किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्य कि प्रशन्सा करते हुये कहा कि मण्डेलिया फाण्डेशन द्वारा न केवल पिछले कोरोना काल में नगरपरिषद के माध्यम से अनैक सेवा भावना के कार्य किये गये बल्कि गांव में बैठे हर जरूरतमंद कि भी सहायता करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने बताया कि फिलहाल जिला अस्पताल के कोविड वार्ड मंे करीब एक सौ चालीस कोविड मरीज भर्ती है जिनके लिये फाउण्डेशन द्वारा सुबह शाम दोनो समय प्रत्येक मरीज के लिये एक बिसलेरी कि पीने के पानी कि बोतल, बिस्किट एवं फल आदि उपलब्ध करवाये जायेगे जो कि वार्ड के प्रभारी को फाण्डेशन के प्रतिनिधि द्वारा नियमित रूप से जब तक कोरोना काल चलेगा तब तक उपलब्ध करवाये जाते रहेगे इसके लिये फाउण्डेशन कि और से एक टीम का गठन कर उसमें असलम खोखर, मोबाईल नम्बर 9461800978, शिवप्रसाद शर्मा 9414083184, विमल शर्मा 9001569849, आरिफ रिसालदार 7073786153, नारायण बालाण, 7726871907 को यह जिम्मेवारी दी जाकर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा को अल्पाहार कि सामग्री भेट करते हुये इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अबरार खान, युवा कांग्रेस नेता नारायण बालाण, गिनडी सरपंच कमला पुनिया, प्यारेलाल दानोदिया, असलम खोखर, आरिफ रिसालदार, पार्षद विमल शर्मा, गौकुल शर्मा, अली मोहम्मद भाटी सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here