सरकारी गाइडलाइन की कडाई से हो पालना — पुलिस अधीक्षक

0
668

पुलिस — प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

चूरू। कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार के 17 मई तक सख्त कर्फ्यू बढ़ाये जाने पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा व एसपी नारायण टोगस के नेतृत्व में शहर में पुलिस अधिकारियों व जवानों ने शहर में मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को घरो में रहने के लिए प्रेरित किया। एसपी नारायण टोगस ने कहा कि महामारी से बचने के लिए आमजन को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की कडाई से पालना करनी पड़ेगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपने चेहरे पर मास्क लगाकर रखें, सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करें। जो व्यक्ति या दुकानदार सरकार की गाईड लाइन की पालना नही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावेगी। उन्होने कहा कि कोई भी बिना वजह वाहन लेकर घरों से बाहर ना निकले, अगर कोई वाहन चालक मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर वाहन को सीज कर चालान काटा जायेगा। इस बीमारी से लडने के लिए हमें इसकी चेन को तोडने के लिए घरों में ही रहना होगा तभी हम और हमारा समाज सुरक्षित रह पाएगें। इस अवसर पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार, सिटी सीओ ममता सारस्वत, एसीएसटी सेल के डीएसपी हिमांशु शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कच्छावा, सदर थानाधिकारी अमित कुमार, यातायात प्रभारी रजीराम व जुलू टीम की सदस्य सहित बडी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here