पॉलीटेक्निक कॉलेज में कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुई सुजानगढ़ विधानसभा उप चुनाव के मतों की गणना
चूरू। सुजानगढ़ विधानसभा उप चुनाव अंतर्गत 17 अप्रैल को पड़े मतों की गणना रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज, चूरू में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतगणना के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज कुमार को 35 हजार 611 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा ने बताया कि विजयी प्रत्याशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के मनोज कुमार को 79 हजार 253 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के खेमाराम को 43 हजार 642 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सीताराम नायक को 32 हजार 210, अभिनव राजस्थान पार्टी के दौलतराम को 1 हजार 627 मत, निर्दलीय ओमप्रकाश मेघवाल को 362, निर्दलीय जगमेल को 287, निर्दलीय मंजू घंटियाल बड़ी को 566, निर्दलीय मनोज कुमार को 630 मत एवं निर्दलीय हरिराम मेहरड़ा को 905 मत प्राप्त हुए। नोटा पर 1 हजार 283 मत पड़े। रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लूणियां ने विजयी प्रत्याशी के प्रतिनिधि रामनारायण प्रजापत को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग की पर्यवेक्षक आर. जया, जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर मीना, सुजानगढ़ एडीएम अनिल महला, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल, रतनगढ़ एसडीएम शिवपाल, तारानगर एसडीएम मोनिका जाखड़ सहित चुनाव एवं मतगणना से संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की समुचित पालना सुनिश्चित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण मतगणना एवं चुनाव संपन्न होने पर चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस सहित सुरक्षाकर्मियों, राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।