भरतिया अस्पताल पूरी तरह कोविड के लिए समर्पित, अन्य रोगियों के लिए नेत्र चिकित्सालय में आउटडोर

0
710

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए करें समुचित प्रबंधन, सामान्य सर्जरी स्थगित करने की सलाह, डीबी अस्पताल में होंगे सिर्फ आपातकालीन जीवररक्षक ऑपरेशन

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जिला मुख्यालय की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं इस प्रकार संचालित हों कि कोरोना रोगियों को बेहतर उपचार मिले ही, साथ ही नॉन-कोविड रोगियों को भी परेशान नहीं होना पड़े। कोविड को देखते हुए की गई नई व्यवस्थाओं से रोगियों को अवगत कराएं एवं यह सुनिश्चित करें कि इस संकट काल में जिले का चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन बेहतर रहे।
वे शुक्रवार को अपने कक्ष में आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना महामारी के मध्येनजर जिला मुख्यालय स्थित डीबी जनरल अस्पताल के 200 बैड पूरी तरह कोविड डेडिकेटेड रहेंगे, जिनमें केवल कोविड रोगियों को ही भर्ती किया जाएगा। डीबी अस्पताल परिसर में एमसीएच अस्पताल में बच्चों एवं महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था सुचारू रहेंगी। पुनर्वास केंद्र में अस्थि रोग विभाग का आउटडोर पूर्ववत रहेगा, जिसके ओपीडी में दो अस्थि रोग विशेषज्ञ ओपीडी में सेवाएं देंगे एवं दो अन्य अस्थि रोग चिकित्सक कॉमन पूल में नेत्र चिकित्सालय में अन्य चिकित्सकों की भांति अपनी सेवाएं देंगे। डीबी अस्पताल के पुराने भवन में चल रहा मेडिकल आउटडोर बंद कर दिया गया है, उसके बाहर बैनर लगाया गया है कि सामान्य रोगियों के लिए आउटडोर नेत्र चिकित्सालय में संचालित किया जा रहा है। डीबी अस्पताल के पुराने भवन के मेडिकल व सर्जिकल आउटडोर को बंद करके उसमें आठ-दस बैड ट्रोमा के लिए तैयार किए जा रहे हैं, जहां एक्सीडेंट आदि के मरीज अचानक आते हैं, उनका प्राथमिक उपचार किया जाएगा। गंभीर एवं आपातकालीन स्थिति में एमसीएच के ऑपरेशन थिएटर में उनका ऑपरेशन किया जाएगा लेकिन लंबे समय भर्ती की व्यवस्था नहीं रखी गई हैं।
डीबी जनरल अस्पताल के तीन ऑपरेशन थिएटर में से केवल, एमसीएच अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर पूर्ववत संचालित रहेगा, जिसमें प्रसव सर्जरी के साथ-साथ अन्य आपातकालीन व ट्रोमा सर्जरी होंगी। राउंड द क्लॉक वहां ऑपरेशन का स्टाफ तैनात रहेगा। सर्जरी व ट्रोमा के गंभीर केस, जिनमें आपातकालीन ऑपरेशन की जरूरत होगी, एमसीएच के अस्पताल में ही संपन्न कराए जाएंगे। पुरानी बिल्डिंग वाले ऑपरेशन थिएटर को बंद रखा जाएगा। सामान्य सर्जरी को स्थगित कर दिया गया है। सभी आवश्यक सर्जरी एमसीएच ऑपरेशन थिएटर में होंगी। उन्होंने बताया कि केवल जीवनरक्षक गंभीर ऑपरेशन ही डीबी अस्पताल में किए जाएंगे, इसके अलावा सामान्य सर्जरी स्थगित कर दी गई हैं।
पुराने भवन में संचालित मेडिकल व सर्जिकल आउटडोर पूर्णतया बंद रहेगा। भरतिया अस्पताल में 200 बैड पर समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जो पूरी तरह कोविड रोगियों के लिए समर्पित रहेंगी। सामान्य ओपीडी व्यवस्था पूरी तरह राजकीय नेत्र अस्पताल में स्थानांतरित कर दी गई हैं। सामान्य मरीज ईएनटी अस्पताल में जाएंगे। प्रसव, शिशु रोग चिकित्सा डीबी जनरल अस्पताल के एमसीएच वार्ड में संचालित होंगी। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि नई व्यवस्था के अनुसार अपनी चिकित्सा करवाएं। जो ऑपरेशन आपातकालीन नहीं हों और कुछ समय बाद में करवाए जा सकते हैं, उन्हें कुछ समय के लिए टालें। बैठक में सीईओ सत्तार खान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अभिषेक खन्ना, पीएमओ डॉ एफएच गौरी, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।

वॉर रूम एवं नियंत्रण कक्ष

जिला कलक्टर ने बताया कि 24 घंटे चलने वाले जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं वॉर रूम पर बैड आदि की उपलब्धता एवं कोविड प्रबंधन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के नंबर 01562-251322 हैं तथा वॉर रूम के दूरभाष नंबर 01562-294082 हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here