कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग करें निजी अस्पतालए अपनी क्षमता बढाएं: मीना

0
788

एडीएम पीआर मीना व पीएमओ डॉ एफ एच गौरी ने किया निजी अस्पतालों का निरीक्षणए कहा. कोरोना महामारी से निपटने में सबके सहयोग से बनेगी बात

चूरू। अतिरिक्त जिला कलक्टर पीआर मीना ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां कोविड-19 रोगियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरत के अनुसार उन्हें अपनी क्षमता बढाने के निर्देश दिए। इस दौरान पीएमओ डॉ एफ एच गौरी भी उनके साथ रहे। एडीएम मीना एवं पीएमओ डॉ गौरी ने एचएन नर्सिंग होम एवं चौधरी हॉस्पिटल में कोविड रोगियों के लिए तैयार व्यवस्था देखी और आवश्यकतानुसार बैड क्षमता बढाने के निर्देश दिए। एचएन नर्सिंग होम के संचालक डॉ मुमताज अली ने बताया कि उनके वहां 6 ऑक्सीजन एवं 2 आईसीयू बैड कोविड के लिए तैयार किए गए हैंए इस पर एडीएम ने वहां दस ऑक्सीजन बैड और बढाने के लिए कहा। इसी प्रकार चौधरी अस्पताल के संचालक ने बताया कि वहां चार ऑक्सीजन बैड एवं एक आईसीयू प्वाइंट कोविड-19 रोगियों के लिए स्थापित किया गया है। वहां भी एडीएम ने दस अतिरिक्त बैड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एडीएम मीना ने कहा कि कोविड महामारी पूरी मानवता के लिए संकट हैए ऎेसे दौर में हम सभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने अस्पताल संचालकों से कहा कि संकट के इस दौर में वे मानवता की सेवा की मिसाल कायम करें।
पीएमओ डॉ एफएच गौरी ने बताया कि इन अस्पतालों के अलावा दीपक हर्ट केयर अस्पताल को आवश्यकतानुसार पूर्व में तैयार 16 आईसीयू व चार ऑक्सीजन बैड के अलावा कम से कम दस अन्य बैड तैयार करने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार गोयल अस्पताल को भी 4 आईसीयू व चार ऑक्सीजन बैड के अतिरिक्त बैड पिछले वर्ष की तर्ज पर तैयार करने के लिए कहा गया हैए जिनका आवश्यकता होने पर इस्तेमाल किया जा सके। इस दौरान संबंधित चिकित्सकगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here