कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए ट्रेफिक पुलिस की अनूठी पहल

0
617

पुतला तैयार करवा आमजन से की घरों में रहने की अपील

हनुमानगढ़। (राजेन्द्र वाट्सकोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए रविवार ट्रैफिक पुलिस ने अनूठी शुरुवात की।ट्रैफिक पुलिस ने जंक्शन के भगत सिंह चोंकएराजीव चौक आदि चोंक चौराहों पर विशेष रूप से तैयार करवाये गए कोरोना वायरस के प्रतीकात्मक पुतले के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन से घरों में ही रहने की अपील की।टीआई अनिल चिन्दा ने लोक डाउन में बिना वजह बाजार में आ जा रहे नागरिकों से आवश्यक होने पर ही घरों से निकलने व दुसरो को भी इस बारे में प्रेरित करने का आह्वान किया।टीआई चिन्दा ने कहा कि आमजन की लापरवाही से जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है हर रोज सेंकडो की संख्या में लोग इसकी व्हपेट में आ रहे है कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए हम सभी को सांझा प्रयास करने होंगे ।अनिल चिन्दा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जारी की गई गॉइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए सख्ती के साथ साथ समझाइश की जा रही है।इस दौरान एएसआई कुंजीलाल मीणाए एचसी सुनील कुमारएसुभाषए सुखचरण सिंहएपीरुमलएसुमित्राएवकील सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here