बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के प्रति सख्त हुई चूरू पुलिस

0
670

पुलिस ने वीकेंड कफ्र्यू के दौरान 200 के काटे चालान जबकि 24 वाहनों को किया सीज

चूरू। जिला मुख्यालय पर कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी सख्त कर्फ्यू के दौरान जिला पुलिस का रूख सख्त नजर आया। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के नेतृत्व में चूरू पुलिस के जवानों ने रविवार को फॉर व्हीलर व टू व्हीलर्स के चालान काटकर वाहनों को सीज किया। सुभाष चैक के निकट कार्रवाही के दौरान राजस्थान सरकार लिखी नम्बर प्लेट वाली कार को रोका गया तो कार में सवारियां मिली। चतलक से पूछताछ करने पर वह उचिता जवाब नही दे पाया जिसपर एसपी नारायण टोगस के निर्देश से कार को सीज कर यातायात चैकी भिजवा दिया गया।

एसपी नारायण टोगस ने शहरवासियों से बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति अपने वाहन के साथ बिना परमिशन अथवा बिना वाजिब कारण अपने घरों से बाहर निकलेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना जरूरी है। इस अवसर पर एडीएम परसराम मीणाए एसडीएम अभिषेक खन्नाए एएसपी योगेन्द्र फौजदार, सीओ सिटी ममता सारस्वत, सीओ एसीएसटी सेल हिमांशु शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कच्छावा, सदर थानाधिकारी अमित कुमार, महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई, दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई, यातायात प्रभारी रजीराम व जुलू टीम हेड कानी कौशल्या सहित भारी जाब्ता मौजूद था। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान 24 वाहन सीज किए जबकि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के 130 चालान किए गए साथ ही एमवी एक्ट के अन्तर्गत 70 वाहनों के चालान काटे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here