चूरू। जिले में गुरुवार को मिली जांच रिपोर्ट में 13 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाये गये है।सीएमएचओ डाँ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि सुजानगढ़ के संक्रमित के सम्पर्क में आये बीदासर का एक, वार्ड 28 का एक, सेन्ट्रल बैंक के पास तीन तथा धींगानिया बड़ा का दमन सै आया एक व्यक्ति कोरोना जांच रिपोर्ट में पाजीटिव आया है।सरदारशहर का मुम्बई से आया एक, संक्रमित के सम्पर्क में आया वार्ड 29 का दो, एक अन्य तथा रतनगढ़ के भोजासर व बंडवा का सूरत व नेपाल से आये एक-एक तथा चूरू साखु फोर्ट का दमन से आया एक व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है।