चूरू पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर आॅनलाइन सेशन में शाम छह बजे से लाइव रहेंगे देवेंद्र झाझड़िया
चूरू। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅक डाऊन व करफ्यू के दौरान चूरू पुलिस की ओर से शुरू किए गए आनलाइन सेशन के सिलसिले में मंगलवार को दो बार के पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एवं राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया लोगों से संवाद करेंगे। वे मंगलवार शाम 6 बजे से चूरू पुलिस के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/churupolice पर लाइव रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के अंर्तगत संप्रीति एवं फ़िल्मस्थान के सहयोग से आयोजित इस खास सत्र में वे अपने खेल जीवन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां साझा करेंगे तथा लोगों को बताएंगे कि किस प्रकार खेल को एक कैरियर के तौर पर अपने जीवन में शामिल किया जा सकता है। इस दौरान वे लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के भी जवाब देंगे। हालांकि लाइव के दौरान भी कमेंट के जरिए लोगों द्वारा सवाल पूछे जा सकेंगे, लेकिन इससे पहले भी लोग अपने सवाल मंगलवार दोपहर 4 बजे तक चूरू पुलिस के व्हाट्सएप्प नंबर 8769629944 पर अथवा चूरू पुलिस के आफिसियल फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम हैंडल पर मैसेज कर पूछ सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आने वाले दिनों में लोगों को चूरू पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए विभिन्न क्षेत्रों की और भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर खासतौर पर चूरू के लोगों के लिए होने वाले इन सेशन के लिए राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, आईएएस एवं लेखक डाॅ कृष्णाकांत पाठक, अंतरराष्ट्रीय ख्याति के थिएटर डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक, मोटिवेशनल राइटर व काॅलमनिस्ट एन रघुरामन, सूफी म्यूजिक के लिए दुनिया भर में रूहानी सिस्टर्स के नाम से मशहूर डाॅ. नीता पांडे नेगी व डाॅ जाग्रति लूथरा,फोब्स 30 लिस्ट में शामिल हैल्थ सेट गो की फाउंडर एंटरप्रेन्योर प्रिया प्रकाश, देश के प्रख्यात रंगकर्मी दिनेश प्रधान, , कवि-लेखक इकराम राजस्थानी आदि चूरू पुलिस के इस नवाचार में आमजन जान से रूबरू होंगें।
आॅनलाइन लाॅकडाउन प्रतियोगिता में देखने को मिल रहा उत्साह
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इससे पूर्व चूरू पुलिस की ओर से लोगों की रचनात्मकता के विकास के लिए लेखन, पटिंग, रेसिपी, एक्टिंग, सिंगिंग समेत विभिन्न अभिरूचियों के विकास के लिए आॅनलाइन प्रतियोगिता शुरू की गई है, जिसम जिले के लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है तथा अब तक हजारों लोग इन प्रतियोगिताओं से जुड़ चुके हैं। 3 मई तक लोग इन प्रतियोगिताओं के लिए अपनी प्रविष्टियां आॅनलाइन भेज सकते हैं।