कलक्टर नायक ने खड़े रहकर करवाई बेरिकेडिंग
चूरू। जिला मुख्यालय पर तीन स्थानीय लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र में और कड़ी व्यवस्था करते हुए सोमवार को वार्ड 40 व 41 में बेरिकेडिंग कर इन्हें सील कर दिया गया। प्रशासन की तरफ से इंतजाम में लगी गाड़ियों के अलावा कोई भी गाड़ी इन मौहल्लों में प्रवेश नहीं कर सकेगी।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने स्वयं पहुंचकर बेरिकेडिंग करवाई और एसडीएम अवि गर्ग तथा डीवाईएसपी सुखविंद्र पाल सिंह को कड़ाई से कफ्र्यू की पालना कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन मौहल्लों में सब्जी के ठेले, राशन के लिए उपभोक्ता भंडार की मोबाइल वैन से सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि इन मौहल्लों से बाहर कोई व्यक्ति नहीं जाए, न ही कोई अनावश्यक व्यक्ति यहां प्रवेश करे। जिला कलक्टर ने डीआरसीएचओ डॉ सुनील जांदू तथा प्रोफेसर (मेडिसिन) एफएच गौरी को इन क्षेत्रों में सर्वे, सैंपलिंग तथा लोगों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान तीसरी बार सर्वे कर रही एएनएम से लोगों के स्वास्थ्य एवं सर्वे के संबंध में फीडबैक भी लिया। जिला कलक्टर ने इस दौरान कहा कि मौहल्ले के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रशासन की ओर से राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने प्रो. एमएम शेख को इस संबंध में निर्देश दिए कि वे संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि किसी परिवार को भूखा सोने की नौबत नहीं आए। जिला कलक्टर ने कमिश्नर द्वारका प्रसाद को मौहल्ले में समुचित सेनेटाइजेशन के निर्देश दिए।
इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित अधिकारीगण मौजूद थे।