चूरू। जिला कलक्टर संदेश नायक ने गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से आठवीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई महत्त्वपूर्ण सामग्री एवं मॉडल प्रश्न पत्रों का विमोचन किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि आमतौर पर विद्यार्थियों को अपनी पूरी पाठ्यपुस्तक का अध्ययन करना चाहिए लेकिन अब जबकि परीक्षाओं में बहुत कम समय बचा है, अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार यह सामग्री विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी।
इस मौके पर डीईओ संपत राम बारूपाल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, समसा एडीपीसी संतोष महर्षि, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी सांवर मल गहनोलिया आदि मौजूद थे।