नर्बदा इन्दौरिया “संतोष व्यास स्मृति सृजन सेवा सम्मान” से पुरस्कृत

0
956

सुजानगढ़। नर्बदा इन्दौरिया को शुक्रवार को चूरू जिले के सुजानगढ के जैन भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में “संतोष व्यास स्मृति सृजन सेवा सम्मान 2020” से पुरस्कृत किया गया। रचनात्मक संस्था ‘मरूदेश संस्थान’ सुजानगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष पूर्व प्राचार्या व शिक्षाविद् स्वनाम धन्य संतोष व्यास के नाम से ‘संतोष व्यास स्मृति सृजन सेवा सम्मान’ प्रदान किया जाता है।
श्रीमती संतोष व्यास की चौथी पुण्यतिथि और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष राजस्थान सरकार के सूचना एवम् जन सम्पर्क विभाग की उप निदेशक नर्बदा इंदौरिया को यह सम्मान प्रदान किया गया।
मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या संतोष व्यास के सान्निध्य में शिक्षा ग्रहण करने वाली नर्बदा इंदौरिया विगत पच्चीस बरसों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय है और उन्होने खोजपूर्ण, उत्कृष्ट, रचनात्मक, सामाजिक सरोकार एवम् विकास की सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि रखते हुए जीवन मूल्यों पर आधारित लेखन कार्य किया है। मरूदेश संस्थान द्वारा 24 जनवरी, 2020 को संतोष व्यास की चौथी पुण्य तिथि पर सुजानगढ़ में आयोजित समारोह में नर्बदा इंदौरिया को पुरस्कार स्वरूप ग्यारह हजार रूपये राशि, अभिनंदन पत्र, शाल, प्रतीक चिन्ह व साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने बताया कि वर्ष 2005 में जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर चयनित नर्बदा इन्दौरिया राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय, राजभवन, सार्वजनिक निर्माण विभाग. , जयपुर विद्युत वितरण निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता जैसे प्रमुख विभागों में कार्य कर चुकी हैं। राजस्थान सरकार की मासिक पत्रिका ‘राजस्थान सुजस’ के सम्पादक के रूप में भी नर्बदा इंदौरिया ने कार्य किया है।
नर्बदा इंदौरिया वर्ष 1997 में प्रतिष्ठित पत्रकारिता पुरस्कार ‘माणक अलंकरण’ प्राप्त करने वाली राज्य की सबसे कम आयु की प्रथम महिला है। वर्ष 2001 में नारी शक्ति अवार्ड, कड़वा-मीठा सच कालम राज्यस्तरीय पुरस्कार, 2004 में विजय सिंह पथिक पत्रकारिता पुरस्कार, 2004 में ही शहीद सैनिक परिवारों के हालात पर रिर्पोटिंग के लिए प्रथम ‘रतन ज्योत’ पत्रकारिता पुरस्कार’ वर्ष 2005 में ‘पन्नाधाय’ पत्रकारिता पुरस्कार ’ वर्ष 2014 में जनसम्पर्क क्षेत्र में विषिष्ट योगदान के लिए इन्दिरा गांधी प्रियदर्शिनी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ , वर्ष 2016 में ‘जनसम्पर्क उत्कृष्टता सम्मान – 2016’ सहित अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त करने वाली नर्बदा इंदौरिया राजस्थान के मीडिया क्षेत्र का जाना पहचाना व्यक्तित्व हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here