बेटी फाउंडेशन की ओर से बालिकाओं को मिले उपहार

0
1346

चूरू। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी फाउंडेशन की ओर से गीतांजलि स्कूल में हुए कार्यक्रम में फाउंडेशन की ओर से बालिकाओं को उपहार भेंट किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआरसीएचओ डॉ सुनील जांदू ने कहा कि आज दुनिया के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं ने अपने काम और प्रतिभा से लोहा मनवाया है, फिर भी महिलाओं को लेकर समाज में कई बार दोयम दर्जे की मानसिकता दिखती है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे भरपूर मेहनत करें, आगे बढ़ें और रूढियों को तोड़ें। उन्होंने कहा कि एक महिला घर में सबसे पहले उठती है और सबसे बाद में सोती है लेकिन उसके काम का कोई समुचित मूल्यांकन नहीं होता है। जरूरत इस बात की है कि महिलाएं जितना योगदान कर रही हैं, उस पर उन्हेंं समुचित अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए।  एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय महला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बालिकाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। बेटी फाउंडेशन की ओर से भी बेहतर काम हो रहा है। बालिकाओं को लेकर समाज के दृष्टिकोण में बदलाव आ रहा है लेकिन इस दिशा में अभी भी बहुत काम की गुंजाइश है।
जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक एवं युवा लेखक कुमार अजय ने कहा कि औरत के सम्मान की बात बहुत की जाती है लेकिन उसके अधिकार की बात पर हम कन्नी काटने लग जाते हैं। हजार तरह के बंधनों से आधी आबादी को कुचलने का प्रयास होता है और उसका खामियाजा समाज व देश को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि कामकाजी और नौकरीपेशा महिलाओं को भी निर्णय का अधिकार नहीं है, जो एक चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि अपनी मर्जी का कॅरियर चुनें और बहुत प्रामाणिकता व औचित्य के साथ अपने हक की बात को कहना सीखें।
बेटी फाउंडेशन के मुख्य प्रेरक नरेश ईसराण ने बेटी फाउंडेशन के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विभिन्न स्कूलों में फाउंडेशन की ओर से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत बदलाव आ रहा है और विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के बाद लिंगानुपात में भी कहीं न कहीं सुधार आ रहा है, जो बेहद संतोषजनक बात है। बजरंग हर्षवाल ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था के निदेशक दामोदर गौतम ने आभार जताया। बालिका वृष्णा ने गर्भस्थ शिशु की पुकार की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर भावविभोर कर दिया। इस दौरान संस्थान एवं फाउंडेशन से जुड़े लोग, बालिकाएं मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here