जिला कलक्टर संदेश नायक ने साधा निशाना, शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन

0
849

चूरू। जिला स्टेडियम, चूरू में शुरू की गई चिंकारा शूटिगं रेंज का शुभारंभ जिला कलक्टर संदेश नायक ने बुधवार को लक्ष्य पर निशाना साधकर किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि खेलों और खिलाड़ियों के लिहाज से चूरू उर्वरा भूमि है तथा जिले ने विभिन्न खेलों में बड़े खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने देश-दुनिया में जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पीपीपी मॉड में शूटिंग रेंज की यह शुरुआत चूरू के युवाओं व खिलाड़ियों को एक नई दिशा देगी और आने वाले समय में इस स्पर्धा में भी यहां के खिलाड़ी पदक लाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टू राज बटालियन एनसीसी के कर्नल गणेश भट्ट ने की। इस दौरान जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने जिला मुख्यालय पर विकसित हो रही खेल सुविधाओं के बारे में बताया। चिंकारा शूटिंग रेंज के प्रोपराईटर करणवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि इस रेंज में सभी प्रकार की जर्मनी व स्विट्जरलेण्ड की पिस्टल एवं राईफल प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रशिक्षण के लिए रेंज का समय प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। इससे पूर्व भी इस रेंज के प्रशिक्षणार्थी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हैं। इस अवसर पर शिव नरेश के डीलर प्रकाशचन्द अग्रवाल, सेवानिवृत कैप्टन रघुुवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जनक सिंह, सुभाषचन्द्र, हनीफ खान, रोहिताश शेखावत, भागीरथ, एथलेटिक्स प्रशिक्षक नत्थूराम, वॉलीबाल प्रशिक्षक विजय नेहरा, कबड्डी प्रशिक्षक सरस्वती मुण्डे, रतन सिह बिरडा, हरफूल सिंह भाम्भू, श्रवण सिंह बुडानिया, प्रिन्स स्कुल के शान्तनु एवं विद्यार्थी, सिक्योर्टी ऑफिसर मदन सिंह, अन्तराष्ट्रीय एथलीट सोनु कुमार, जिला स्टेडियम के एथलीट, कबड्डी खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here