चूरू। जिला कलक्टर संदेश नायक की पहल पर अब जिले के विभिन्न सरकारी दफ्तरों से प्लास्टिक बोतल एवं सिंगल यूज प्लास्टिक गायब होने लगा है। जिला प्रशासन की ओर से की गई इस सकारात्मक पहल का जिलेभर में स्वागत हो रहा है तथा विभिन्न संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक का संकल्प दिखाया है।
मंगलवार को जिला कलक्टर संदेश नायक ने कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए कहा। इसी क्रम में विभिन्न विभागों के अधिकािरयों ने जल स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अपने कार्मिकों को पानी, चाय-कॉफी के लिए प्लास्टिक बोतल व डिस्पोजल्स का उपयोग नहीं करने के लिए कहा है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश प्रसाद बरवड़ ने जिले के समस्त पशु चिकित्सा केंद्रों, उपकेंद्रों, औषधालयों में प्लास्टिक बोतल, डिस्पोजल्स का इस्तेमाल नहीं करने तथा प्रत्येक माह की प्रथम तिथि को ‘नो व्हीकल डे’ के रूप में प्रमोट किए जाने के निर्देश दिए हैं।
सरदारशहर उपखंड अधिकारी रीना छींपा ने अपने कार्यालय के साथ-साथ सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, पुलिस थाना अधिकारियों, व्यापार मंडल आदि को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए कहा है। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार ने समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में प्लास्टिक बोतल व डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने एक आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों व कार्मिकों से कहा है कि विद्युत निगम के समस्त कार्यालयों, केंद्रों पर प्लास्टिक बोतल व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इधर एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ जेबी खान ने सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना के किसी भी कार्यक्रम में प्लास्टिक की बोतल व डिस्पोजल का उपयोग नहीं करें।