चूरू। कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया ने कहा है कि चूरू शहर के विकास में कोई भी कमी नही रहेगी। चूरू की जनता ने जो नगरपरिषद मे कांगे्रस का बोर्ड बनाकर हम को शहर की जिम्मेदारी दी है। मै आपको विश्वास के साथ कह सकता हॅू कि चूरू शहर के विकास में नगरपरिषद सभापति पायल सैनी के नेतृत्व में विकास के कामों में कोई कोर कसर नही छोडेगी। मण्डेलिया रविवार को कृषि उपज मण्डी में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अन्तर्गत करीब 50.00 लाख की लागत से निर्मित अत्याधुनिक शुलभ काम्पलैक्स का उदघाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होेने कहा कि चूरू की जनता ने उन्हे केवल एक बार पांच साल के लिए सेवा का मौका दिया था। चूरू की जनता खुद निर्णय कर ले की कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में और विपक्ष के 30 साल के कार्यकाल में विकास के ठोस काम किस ने करवाये। उन्होने कहा कि पंचायत चुनावों में कडी से कडी जोडते हुए वे कांग्रेस का सहयोग करे ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ गांव की छोर पर बैठ अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि चूरू नगरपरिषद की ओर से आज इस क्षेत्र के लोगों को इस अत्याधुनिक शुलभ काॅम्पलेक्स की जो सौगत दी गई है ठीक इसी तरह शहर के अन्य व्यस्ततम क्षेत्रों में भी शुलभ काॅम्पलैक्स बना कर लोगो को सुविधा उपलब्ध करवाये जाने का प्रयास नगरपरिषद द्वारा करवाया जावेगा। उन्होने कहा कि आवश्यकता इस बात कि है कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की सुविधाओं के लिए खर्च की गई इस राशि का सदपयोग है और इसका लाभ जरूरत मंद को मिले। सभापति ने कहा कि शहर में नगरपरिषद से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो वे नगरपरिषद के हैल्पलाईन नम्बर पर दर्ज करवा सकते है उनका समाधान समय रहते निश्चित रूप से किये जाने के प्रयास किये जायेगंें। शहर के गन्दे पानी की निकासी की योजना के संबंध में वे शीघ्र ही पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ बैठ कर इसके स्थायी समाधान के लिए प्रयास करेगी। समारोह में बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आशाराम सैनी, कांग्रेस नेता रियाजत खान, ब्लाॅक अध्यक्ष अबरार खान, रमजान खान, कांग्रेस युवा नेता नारायण बालाण एवं विद्याधर मेघवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर चूरू नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय के अलावा पार्षदगण, आम नागरिकगण काफी संख्या में उपस्थित थे।।