कॉमेड़ी किंग सुनील कुमार ढाका की शॉर्ट फिल्म “मेरे बाऊजी” पिंकसिटि फिल्म फेस्टिवल जयपुर 2020 में होगी शामिल
रतनगढ़। रतनगढ़ निवासी सुनील कुमार ढ़ाका अब शॉर्ट फिल्मों में नजर आएगें। हाल ही में उन्होेने मेवाल फिल्म्स की शॉर्ट फिल्म मेरे बाउजी में अभिनय किया है।सुनील का यूट्यूब पर धाकड कॉमेडी के नाम से एक यूट्यूब चैनल है जिसे लाखों लोगों ने सब्सक्राईक किया है। यूट्यूब पर कॉमेडी के साथ—साथ अब सुनील ने मेवाल फिल्म्स के साथ मिलकर शॉर्ट फिल्मों में भी शुरूआत करने जा रहे है।
बातचीत के दौरान सुनील कुमार ढ़ाका ने बताया कि वे जयपुर के मेवाल फिल्म्स के साथ काम कर रहे है। मेवाल फिल्म्स जयपुर का उभरता प्रॉडक्शन है, जो सिर्फ सामाजिक संदेश देने के लिए फिल्म निर्माण करता है | भारत के बुज़ुर्गों के लिए लघु फिल्म “मेरे बाऊजी एक ख़ास संदेश है | माता-पिता से हमारी परवरिश ही इस तरह से होती है की हर चीज हमें अपनी लगती है | लेकिन, कभी-कभार बच्चों और माता-पिता के रिश्ते में खटास हर सीमा लांघ जाती है | आज टीम मेवाल फिल्म्स देश के तमाम बुज़ुर्गों से कहना चाहती हैं कि ज़िंदगी की शाम में आप अपने आप को अकेला और कमज़ोर मत समझिए | अगर आप चाहें तो आज भी अपनी किस्मत खुद लिख सकते हैं. जिंदगी के इस पड़ाव पर ये कोशिश कुछ मुश्किल ज़रूर लग सकती है लेकिन अगर समाज, कानून और परिवार साथ दें तो हर नामुमकिन बात को मुमकिन बनाया जा सकता है. लघु फिल्म “मेरे बाऊजी” के डाइरेक्टर तपतेश कुमार मेवाल ओर मुख्य कलाकार दिनेश सिंहकुशवाहा, अतुल प्रताप,डॉ सोनू छाबड़ा (प्रॉडक्शन मैनेजर )सुनील कुमार ढ़ाका,याना तनेजा,राष्ट्रमित्र कर्नाल, मोक्षित मेवाल,अजय त्रिवेदी है |
मेवाल फिल्म स्टुडियो जयुपर में लगभग 5O प्रसिद्ध कलाकारों के साथ मिलकर सामाजिक संदेश देनें वाली 100 फिल्मों का निर्माण रोयल सक्सेस इंटरनेशल रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका है |
आपको बता दें कि कॉमेड़ी किंग सुनील कुमार ढ़ाका की शॉर्ट फिल्म “मेरे बाऊजी” पिंकसिटि फिल्म फेस्टिवल जयपुर 2020 में शामिल होगी।