एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन

0
846

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर लोहिया महाविद्यालय में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

चूरू। लोहिया कॉलेज में एनएसएस ईकाइयों ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर यवा दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय विशेष् कैंप का आयोजन किया। कैंप के दौरान महाविद्यालय की चारों इकाइयों ने कैंपस को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जमकर पसीना बहाया। स्वयंसेवको ने कॉलेज कैम्पस, होस्टल कैम्पस, बास्केटबॉल ग्राउंड व कॉलेज गार्डन से लगभग 50 किलो प्लास्टिक का कचरा साफ किया।
एक दिवसीय विशेष कैंप के दौरान स्वयं सेवको ने एक खास मुहीम के तहत ​महाविद्यालय परिसर में लगाए गए पेड़—पौधो की ​निराई गुड़ाई की, उनमें पानी डाला तथा चारों तरफ कंटीली बाड़ भी लगाई।चारों इकाईयों के संयुक्त अभियान ने महाविद्यालय परिसर को चमका दिया।
अल्पाहार के पश्चात महाविद्यालय सभागार में युवा दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्याल प्राचार्य दिलीप पूनियां ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी शिक्षा से दुनियाभर के युवाओं को प्रेरित किया। उन्होने विद्यार्थियों से स्वामीजी की जीवनी को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ जे.बी. खान ने स्वयंसेवकों से स्वामी विवेकानंद जी की तरह संतुलित, संस्कारवान और अनुशासित जीवन जीने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर चारों इकाइयों के प्रभारी शांतनु डाबी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रमु्ख कारण उनका दर्शन, सिद्धांत, अलौकिक विचार और उनके आदर्श हैं, जिनका उन्होंने स्वयं पालन किया और भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी उन्हें स्थापित किया। उनके ये विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। उनके लिए प्रेरणा का एक उम्दा स्त्रोत साबित हो सकते हैं।
इस अवसर पर जावेद खान , हरदेव राम और विवेक चुलेट, चारों इकाईयों के स्वयं सेवक उपस्थित रहे । संचालन इकाई के आनंद सैनी व मोनू योगी ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here