त्रिभुवन शर्मा एवं पराक्रम सिंह को एकलव्य तथा मुस्कान प्रदीप अग्रवाल और वीनस बिश्नोई को मीरा पुरस्कार
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल स्थित एस.एस.ए. सभागार में सोमवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की अक्टूबर-नवम्बर 2019 में आयोजित कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम कम्प्यूटर का बटन दबाकर घोषित किया।
परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद श्री डोटासरा ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्च-मई 2019 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले पुरूष वर्ग मे क्रमशः त्रिभुवन शर्मा एवं पराक्रम िंसंह शेखावत को एकलव्य तथा महिला वर्ग में मुस्कान प्रदीप अग्रवाल और वीनस बिश्नोई को मीरा पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने प्रत्येक को प्रशस्ति-पत्र एवं 21,000 रुपये का चैक प्रदान किया। पूर्व में पुरस्कार की यह राशि 11 हजार रुपये थी।

अक्टू.-नव. 2019 का 10वीं का समेकित परीक्षा परिणाम
Particulars Registered Appear Pass Pass %
Female 17094 17083 9863 57-74
Male 24212 24189 12295 50-83