चूरू। बॉलीवुड के जाने माने गीतकार पंडित भरत व्यास की जयंती के अवसर पर शहर के संगीत प्रेमियों ने गीतों के माध्यम से उन्हे स्वरांजलि अर्पित की।संत गुलाब नाथ ने पंडित भरत व्यास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।अजय भालेरीवाला के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में रितेश प्रजापत ने ‘ए मालिक तेरे बंदे हम…’, के पी गढ़वाल ने ‘जरा सामने तो आओ छलिए…’ रामसिंह बीका ने ‘सारंगा तेरी याद में…’ बालकिशन तिवारी ने ज्योत से ज्योत…’ सांवरमल कत्थक ने ‘आ लौट के आजा…’ जगदीश खेडीवाल ने ‘पलका में नींद कैया आवेगी…’, दीपक सिंह बीका ने ‘आधा है चंद्रमा…’ जैसे अनेक गीतों की प्रस्तुतियां देकर पंडित भरत व्यास को याद किया। कार्यक्रम के दौरान रोहिताश ने हारमोनियम तथा तबले पर संगत इंतजार अली ने दी।इस अवसर पर दीपक व्यास, योगेश व्यास, अवकाश सैनी, रवि प्रकाश सुरेन्द्र बंसल, दीपक सैनी सहित अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित थे। संस्था के राजेन्द्र चौबे व निदेशक अजय भालेरीवाला ने उपस्थितजनों का आभार जताया। संचालन रवि दाधीच ने किया।