जिला कलक्टर ने नवजात बच्चों की विशेष देखाभाल के दिए निर्देश
चूरू। जिला कलक्टर संदेश नायक ने शुक्रवार शाम राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों को बच्चों में होने वाले रोगों के त्वरित ईलाज के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने नवजात बच्चों की देखाभाल का जायजा लिया तथा चिकित्सकों एवं बच्चों के अभिभावकों से कहा कि वे सर्दी के मौसम में बच्चों की देखभाल में विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने नवजात आईसीयू के अन्दर ऑक्सीजन, बिजली सप्लाई एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कोटा चिकित्सालय में उत्पन्न स्थिति के मध्यनजर राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे बच्चों में होने वाले संभावित रोगों के उपचार के लिए संवेदनशीलता बरतें एवं अभिभावकों को नवजात बच्चों की देखभाल के लिए जागरुक करें।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोगाराम दानोदीया, प्रोफेसर एफ.एच. गौरी, डॉ. सुनित शर्मा सहित चिकित्सक व कार्मिक उपस्थित थे।