हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ उधोग समिति के एसोसिएशन हॉल की नींव एवं सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक चौधरी विनोद कुमार, विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, पार्षद सुमित रणवां, जिला उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक आकाशदीप सिद्धूु, समाजसेवी मथरादास बंसल, रधुवीर सिंह राठौड़, उद्यमी पार्षद पति सौरभ शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानगढ़ उधेाग समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंगला ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भाषण पारस गर्ग ने दिया। एसोसएिशन के सचिव मुकेश मित्तल ने बताया कि हनुमानगढ़ उधोग समिति द्वारा लगभग लाखों की लागत से करीब एक साल में यह भवन निर्माण किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस भवन का निर्माण सभी व्यापारियों के सहयोग से किया जायेगा। कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला व सचिव मुकेश मित्तल ने विधायक चौधरी विनोद कुमार एवं नगरपरिषद सभापति गणेश बंसल से विधायक एवं नगरपरिषद कोटे से हॉल निर्माण के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आचारसंहिता हटने के पश्चात यथासंभव सहयोग करवाया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक रिको, गंगमूल डेयरी के एमडी पवन गोयल, एडवोकेट मोहम्मद मुस्ताक, पार्षद विजेन्द्र सांई, विनोद सोनी, पार्षद राजेन्द्र शर्मा गोनू, विजय सिंह सुथार, विनोद नागपाल, जितेन्द्र जैन, राजीव वर्मा, तरसेम धमीजा, बीएल यादव, जगननाथ भूतना, ओमप्रकाश मित्तल, अनुराग चौधरी, राजू असीजा, अजय गर्ग, वीरेन्द्र सैनी, नीरज बाघला, शकीर अहमद, सोमप्रकाश अग्रवाल, प्यारेलाल बंसल, अशोक कुमार ठेकेदार, पदम जैन, जयपाल जैन, शिवरत्न खड़गावत, गोपाल जिन्दल, विजय बंसल यूडीएस, मदनलाल, अनिल बंसल, इशाक खान, केवल बलाडिया, सुरेन्द्र बलाडिया, शंकर सराना व अन्य व्यापारी मौजूद थे। मंच संचालन मुकेश मित्तल ने किया।