चुरू। दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ के 48 वे स्थापना दिवस पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के तत्वावधान में रामेश्वरलाल सोनी के सौजन्य से संतरा देवी सोनी की स्मृति में सुजान अलंकरण समारोह में बृज रास संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एचएस भूरिया ने की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने लोक सरंक्षण के लिऐ इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर जुगराज बाफना,जिला जनसंपर्क अधिकारी कुमार अजय, क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया आदि अपने विचार व्यक्त किये। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया ने आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उपखण्ड अधिकारी डॉ स्वामी ने श्रेष्ठजनों को सम्मानित किया। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि सुजान अलंकरण समारोह के अंतर्गत नगर व तहसील के 10 श्रेष्ठजनों को शॉल, प्रतीक चिन्ह ओ माल्यार्पण कर सुजान गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। समारोह में शिक्षा क्षेत्र में सीताराम दाधिच, सविता दुबे व रुक्मानंद शर्मा, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ मधुसूदन शर्मा व डॉ एस आर शुक्ला, साहित्य क्षेत्र में भंवर सिंह सामौर, सीए क्षेत्र में हनुमान माल सेठिया, समाज सेवा क्षेत्र में ब्रह्म प्रकाश लाहोटी, खेल क्षेत्र में किशनलाल जांगिड़ व पर्यावरण क्षेत्र में शंकरलाल गोयनका आदि को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में डीग भरतपुर के बृजवासी के कलाकारों ने बृज होली की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया बृज वासी के लोक कलाकारों ने पंडित विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशन में कलाकारों ने मनोहरी मयूर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर दानमल शर्मा, महावीर मिरणका, गिरधर शर्मा, हाजी मोहम्मद, गोपाल चोटिया, योगेंद्र भोजक, कुणाल सोनी कमला सिंधी, अंजु भूतोड़िया, पूजा भोजक व मीना सोनी आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन वीणा भोजक ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, एडवाकेट निरजन सोनी,बुदीप्रकाश सोनी, धनश्याम कच्छवा, आदी।