अपनी बात न कह सकें तो शिक्षा बेमानी
चूरू, 9 मई। गांव घांघू के सार्वजनिक चौक में राजकीय शहीद राजेश फगेड़िया आदर्श उमावि व शहीद सैनिक हवलदार लखू सिंह राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय घांघू की ओर से आयोजित प्रवेशोत्सव बाल सभा में बतौर संबलन अधिकारी पहुंचे पीआरओ कुमार अजय ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है। यदि आप अपनी बात न कह सकें, गलत का विरोध न कर सकें और अपने हक के लिए नहीं लड़ सकें तो फिर आपकी शिक्षा बेमानी है।
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढे-लिखे विद्यार्थी कम सफल नहीं है। सरकारी स्कूलों के संसाधनों और योजनाआें का लाभ उठाकर विद्यार्थी अपना जीवन संवार सकते हैं। छात्रा रूकसार बानो की अध्यक्षता एवं अब्दुल हबीब अनवरी के मुख्य आतिथ्य में हुई प्रवेशोत्सव बाल सभा में बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य रवीन्द्र शर्मा ने उपस्थित अभिभावकों से सरकारी विद्यालय में बच्चों को भेजने की अपील की। सीएचसी के डॉ गोविंद छींपा ने रुबेला और खसरा के रोग से बचाव के बारें में बताया और कहा कि खसरा-रूबेला अभियान के दौरान 9 से 15 वर्ष के बच्चों को टीके अवश्य लगवाएं। प्रधानाधापिका सरोज, व्याख्याता अग्नि कुमार, विशिष्ट अतिथि उमाशंकर जांगिड़, रामनिवास कपूरिया ने भी विचार व्यक्त किए। श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन अग्नि कुमार शर्मा ने किया। मनोज सेवदा, कमल कुमार सहारण, सज्जाद खां, शीशराम श्योराण, मधु फगेडिया, सुमन चौधरी, रणवीर सिंह, कुलदीप पूनिया, सुलोचना, गिरधारी बाबल, सुभाषचन्द्र , मुस्ताक खां, सुरेश कुमार, शिशपाल, हनुमान प्रजापत सहित अभिभावक व स्टाफ मौजुद थे।