‘पींपळगट्टौ’ वाट्सएप ग्रुप ने कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए एलईडी टीवी भेंट किया

0
1054

चूरू। सोशल मीडिया का किस प्रकार सामाजिक सरोकार की दिशा में सकारात्मक उपयोग किया जा सकता है, उसका एक उदाहरण शनिवार को यहां देखने को मिला जब जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइंस में झुग्गी झोंपड़ी व कच्ची बस्ती के बालकों के लिए चलाई जा रही आपणी पाठशाला में पींपळगट्टौ वाट्सएप ग्रुप की ओर से इक्यावन इंची एलईडी स्मार्ट टीवी भेंट किया गया।
इस मौके पर ग्रुप एडमिन सीनियर लाॅ आफिसर धर्मपाल शर्मा ने कहा कि आपणी पाठशाला के माध्यम से धर्मवीर जाखड़ एवं अन्य साथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। समाज के वंचित वर्ग के लिए अपना समय व क्षमता देना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ऐसे अभियान को सपोर्ट करना समाज का दायित्व है। उन्होंने ग्रुप के बारे में बताया कि आज से तीन साल पूर्व युवा राजस्थानी लेखक कुमार अजय द्वारा सामाजिक आंचलिक विमर्श के लिए पींपळगट्टौ नाम से एक वाट्सएप ग्रुप शुरू किया गया था, जिसमें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता देवेंद्र झाझड़िया, अंटार्कटिका महाद्वीप में शोधरत पोलार मैन राजीव बीरड़ा, प्रवासी सोमू शर्मा सहित बुद्धिजीवी, पत्रकार, साहित्यकार, विद्यार्थी शामिल है। पिछले दिनों एक प्रस्ताव पर ग्रुप के सदस्यों की ओर से आर्थिक सहयोग कर यह एक एलईडी स्मार्ट टीवी आपणी पाठषाला के बच्चों के लिए दिया गया है। इस दौरान धर्मपाल शर्मा ने अपनी पदोन्नति की खुशी बच्चों के साथ मिठाई बांटकर साझा की।
ग्रुप के नरेश इसराण ने बताया कि यह एक बहुत ही उम्दा किस्म का ग्रुप है, जिसमें समस्त प्रकार की बौद्धिक, सामाजिक, राजनैतिक चर्चा की जाती है। ग्रुप की ओर से आपणी पाठशाला के बच्चों के सहयोग अत्यंत सराहनीय कदम है।
आपणी पाठशाला के धर्मवीर जाखड़ ने ग्रुप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एलईडी स्मार्ट टीवी बच्चों के लिए आधुनिकतम शिक्षा का माध्यम बनेगा और उन्हें रोचक ढंग से विजुअल्स दिखाकर बेहतर शिक्षण किया जा सकेगा। रोचक एवं सामयिक विषयों की जानकारी भी बच्चों को यूट्यूब, इंटरनेट आदि के माध्यम से दी जा सकेगी।
इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी कुमार अजय, पंचायत प्रसार अधिकारी सोहन लाल धायल, नरेश इसराण, देवकीनंदन प्रजापत, देवकांत पारीक, किशन उपाध्याय, अमित तिवारी, सुरजीत सिंह राठौड़, राजेष गोठवाल, संजय वर्मा घांघू, दिनेश सैनी, ओमप्रकाष भूकल, नंदलाल सहारण, रणधीर जाखड़, दिनेष सैनी, विकास, गीता, चंद्रकला, नीलम सहित ग्रुप एवं पाठशाला के सदस्य मौजूद थे। आपको बता दे कि इस मुहिम के लिए उपस्थित सदस्यसों के अलावा ग्रुप के हेमंत पूनियां, बजरंग गुरी, सांवरमल रेवाड, राकेश टेलर, मुकेश टेलर, अकरम घांघू, अभिनव अभिषेक सरोवा, सोहन जी धायल, किरन कुमार थिरपाली बडी, विजेन्द्र सिहाग, राजकुमार फगेडिया, सुखदेव सिंह, जयप्रकाश प्रजापत, पवन सैनी, भवरलाल सहारण ने अहम भूमिका निभाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here