जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अभियान की शुरूआत
चूरू। ‘‘वोटर भायला’’ बनकर एक बच्चे ने आज बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में बढ-चढकर मतदान करने का संदेश दिया।इस प्रचार अभियान की शुरूआत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने अपने कार्यालय से की। कृषि अधिकारी राजपाल के पाचं वर्षिय सुपुत्र लव लीलापथ वोटर भायला बना। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि ‘‘वोटर भायला’’ के माध्यम से मतदान जागरुकता अभियान राज्य भर में काफी सुर्खियां बटोर रहा है तथा आगामी 17 नवम्बर 2018 को जयपुर में आयोजित मतदान प्रदर्शनी में वोटर भायला के साथ-साथ ‘‘छोटा भीम’’ कार्टून पर आधारित मतदाता जागरुकता कॉमिक को भी प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में मतदाताओं को जागरुक करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है जिसमें नवाचारों का काफी योगदान है। इन नये तरीकों से वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने में काफी मदद मिल रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मतदान जागरुकता का संदेश देने के बाद वोटर भायला बच्चे ने एडीएम श्री रामरतन सौंकरिया, एसडीएम सुश्री श्वेता कोचर से मिलकर भी मतदान जागरुकता का संदेश दिया। आने वाले दिनों में अन्य राजकीय कार्यालयों में यह अभियान जारी रहेागा।