बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की प्रशंसा
चूरू। जिले के सादुलपुर तहसील की डॉ सुमन जाखड ने आज चूरू जिले का मान बढाया है। डॉ0 जाखड को आज शिक्षक दिवस के मौके पर उप राष्ट्रपति एम वैंकय्या नायडू ने दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हे यह सम्मान स्कूल में बेटियों का नामांकन बढाने के लिए प्रदान किया गया। आपको बता दें कि डॉ0 सुमन जाखड चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के राजकीय मोहता उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रिन्सिपल के पद पर कार्यरत हैं। चार साल पहले जब इन्होने स्कूल ज्वाइन किया था उस वक्त यहां छात्राओं की संख्या 463 के करीब थी लेकिन अपनी मेहनत के बल पर जाखड ने यह नामांकन 1300 तक पहुंचा दिया। इतना ही नहीं स्कूल में भामाशाहों के सहयोग से जाखड ने आधुनिक सुविधाओं का भी विस्तार किया।
पीएम मोदी ने भी शिक्षिका सुमन जाखड़ के साथ फ़ोटो ट्वीट कर स्कूल में बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए उनकी प्रशंसा की है।