जिला टॉपर्स होकर सम्मानित हुई प्रतिभाओं ने जताया उद्योगपति जगदीश गौड़ का आभार
श्रीगंगानगर। प्रतिभा वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, लेकिन मेरा मानना हैं अपने समाज की प्रतिभाओं का सम्मान अवश्य होना चाहिए। जिससे प्रतिभाओं की हौसल्लाअफजाई होने से वे निरंतर अपने मार्ग पर आगे बढ़ते रहते हैं, इससे परिवार के साथ-साथ समाज का भी नाम रोशन होता हैं। यह बात आज गौड़ सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं उद्योगपति जगदीश गौड़ ने जिला टॉपर्स होकर सम्मानित हुई प्रतिभाओं के एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को पढ़ाई-लिखाई ओर जिसमें उनकी रूचि हो उस कार्य में पूर्णतया: सहयोग करना चाहिए, जिससे उस बालक-बालिका की आशायें पूरी हो ओर वे निरतंर तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ते रहे। वहीं कार्यक्रम में प्रकाशहंस विप्र शिक्षा सेवा समिति द्वारा सम्मानित होने वाली प्रतिभा एएसएम स्कूल रत्तेवाला की छात्रा भावना शर्मा, एमडी चिल्ड्रन एकेडमी रायसिंहनगर के छात्र हर्ष इंदौरिया, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर की छात्रा रितिका शर्मा, केन्द्रीय विद्यालय सूरतगढ़ के छात्र ललित शर्मा, शर्मा बाल मंदिर उ.मा.विद्यालय सूरतगढ़ की छात्रा पूजा शर्मा, सेठ जीएल बिहाणी उ.मा.विद्यालय के छात्र आशीष शर्मा और माध्यमिक परीक्षा 2018 के लिये गुड शैफर्ड स्कूल की छात्रा अनन्या शर्मा व संस्कार एकेडमी नई मंडी घड़साना की छात्रा फाल्गुनी शर्मा ने गौड़ ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गौड़ एवं राजेन्द्र जेटली सहित प्रकाशहंस समिति की टीम का आभार जताया। वहीं कार्यक्रम में विप्र समाज के गौरीशंकर व्यास ने कहा कि उद्योगपति जगदीश गौड़ व राजेन्द्र जेटली के मार्गदर्शन में यह बेहतर कार्य हर साल किया जा रहा हैं, जिसकी समाज भूरी-भूरी प्रशंसा करता हैं। इस मौके पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश गौड़, नरेश कुमार शर्मा, राजेन्द्र जेटली, मनोज जेटली, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकान्त शर्मा, गौरीशंकर व्यास, सतीश जेटली, पवन गौतम, राजेन्द्र लाटा, मनोहरलाल शर्मा, ओमकार शर्मा, संजय शर्मा, राकेश शर्मा, जयदेव शर्मा, युवा व्यापारी रवि गौड़, अभिनव तिवाड़ी, भाजपा नेता चन्द्रशेखर गौड़, राकेश पारीक सहित काफी संख्या में विप्र समाज के गणमान्य बंधू मौजूद थे।