हनुमानगढ़। (हिमांशु मिढ़ा ) जिला कार्यालय नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह पदाधिकारियों व सदस्यों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला हैडिक्राफ्ट समिति हॉल हनुमानगढ़ में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड संजय मान्धाता, एसबीआई एलडीएम बाबूलाल मीणा, एफएलसी कॉडिनेटर ओमप्रकाश वधवा, थे। प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्णियों को स्वयं सहायता समूह के पंचसृूत्र नियम, ग्रुप ली के कर्तव्य व जिम्मेदारी, समूह द्वारा नियमित बचत व नियमित बैठक, आपसी लेन देन की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा महिलाओं को वित्तीय समावेशन संबंधी जानकारी जैसे समूह का खाता खोलने, रखरखाव, समाजिक सुरक्षा योजना, माइक्रोइन्सोरेंस एवं बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान नाबार्ड की स्वयं सहायता समूह व ईशक्ति पर बनी फिल्म को प्रतिभागियों को दिखाया गया।