जांगिड़ समाज ने पंचायतीराज मंत्री राठौड़ का किया अभिनन्दन

0
1393

चूरू। बीनासर गांव में जांगिड़ समाज की ओर से आयोजित अभिनन्दन समारोह में पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का समाज के बंधुओं ने 31 किलो की माला पहनाकर व लड्डूओं से तौलकर भव्य अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि आप लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। जिससे गांवों में विकास की गंगा बहाई जायेगी। मंत्री राठौड़ ने चूरू में जांगिड़ समाज के छात्रावास के लिए आगामी समय में जमीन आंवटित करने की आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोपाराम जांगिड़ ने की। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, चन्द्रराम गुरी, भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, पूर्व जिलाध्यक्ष बसन्त शर्मा, तारानगर वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगिड़, सरंपच हनुमान सिंह सोढा, रिड़खला गांव के पूर्व सरंपच परमेश्वरलाल जांगिड़, पूर्व सरपंच त्रिलोकचन्द जांगिड़, पार्षद दिलीप जांगिड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महर्षि अंगिरा फाउण्डेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि शिक्षा के इस वर्तमान युग में सभी युवाओं को अपना आदर्श विवेकानन्द को मानते हुए लक्ष्य आरएएस, आईएएस, जैसी उच्च प्रतियोगिता परीक्षाओं को बनाते हुए सफल हों और जिला मुख्यालय जांगिड़ समाज के छात्रावास आवश्यकता बताते हुए पंचायतीराज मंत्री राठौड़ को छात्रावास की जमीन आंवटन के लिए ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र जांगिड़ बीनासर ने कहा कि समाज की महत्त्वपूर्ण कड़ी संगठन होता है। सर्म्पूण समाज संगठित हो तो किसी भी महत्त्वपूर्ण समस्या का समाधान संभव है। तथा छात्रावास की वर्तमान परिदृश्य में महत्ती आवश्यकता है। समारोह में महावीर प्रसाद, बाबुलाल, हरलाल जांगिड़, बजरंगलाल जांगिड़, गोवर्धन, मदन जांगिड़ रिड़खला, श्यामलाल, सांवरमल पोटी, मनीराम, फुलाराम पीथिसर, नरेन्द्र दूधवाखारा, राजु लालासर, नेमीचन्द खण्डवा, राकेश रायपुरिया, भोजराज सातड़ा, धनाराम बूंटिया, मनीराम रिबीया एवं चूरू तहसील के विभिन्न गांवों के जांगिड़ समाज के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here