सिटी लेवल कमेटी की बैठक सम्पन्न

0
1214

चूरू। जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर रतनगढ़ एवं सरदारशहर में सीवर एवं पेयजल आपूर्ति परियोजना की डीपीआर अनुमोदन हेतु सिटी लेवल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, रतनगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष इन्द्रकुमार व सरदारशहर नगरपालिका अध्यक्ष  सुषमा देवी पींचा, र्वेद्य बालकृष्ण गोस्वामी, ओम प्रकाश मंगलहारा, रामगोपल चौधरी, लालचंद मारोठिया, केशव पुरोहित, महेश प्रजापत, आरयूआईडीपी जयपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रदीप गर्ग, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में रतनगढ़ के तकनीकी सलाहकार फर्म द्वारा रतनगढ हेतु 279.30 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना प्रस्तुत की गई जिसमें 219 किमी की पाईप लाईन एवं 03 एसटीपी तथा एक एसपीएस का निर्माण करवाया जायेगा।
इसी प्रकार सरदारशहर हेतु तकनीकी सलाहकार फर्म द्वारा बताया गया की सरदारशहर कस्बे हेतु कुल 226.87 करोड रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति एवं शेष रहे सीवरेज कार्य हेतु 140.23 करोड रुपये की परियोजना का कार्य करवाया जायेगा। जिसमें पेयजल परियोजना हेतु एक 2000 के.एल. का सीडब्लुआर एवं 207 किमी पेयजल लाईन डाली जायेगी। सीवरेज परियोजना में एक नया एसटीपी तथा दो पुराने एसटीपी का प्रसार किये जाने के साथ 82 किमी सीवर लाईन डालना प्रस्तावित है।
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इन दोनों कस्बो की परियोजना के तहत धरेलु सीवर व पेयजल के कनेक्शनों का कार्य करवाना भी प्रस्तावित है और इसमें किये गये सम्पूर्ण कार्यो का 10 वर्षो तक संवेदक द्वारा पूर्णरूप से रखरखाव करने का कार्य करवाना भी प्रस्तावित है।
राज्य मंत्री ने कार्यो को अतिशीध्र शुरू करवाने का सुझाव दिया जिससे आमजन को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े तथा अतिशीध्र परियोजना का लाभ मिल सकें। जिला कलेक्टर ने दोनां कस्बो हेतु सीवर लाईन सफाई हेतु इस योजना में सीवेज जेटींग मशीन को क्रय कर शामिल करने का सुझाव दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here