पीडबल्यूडी मंत्री युनूस खान ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना

0
1070

कहा दो बार विपक्ष में रहते गहलोत 10 सालों में 10 मिनट नहीं बोले जनहित के मुद्दों पर विधानसभा में

सुजानगढ़ (अमित प्रजापत)। सुजानगढ़ दौरे पर रहे पीडबल्यूडी मंत्री युनूस खान ने आज राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत साहब को विपक्ष में रहते कुल मिलाकर दस साल होने वाले हैं, लेकिन 10 मिनट वो कभी विधानसभा में जनहित के मुद्दों पर नहीं बोले। ऐसे में अशोक गहलोत की मंशा साफ है कि वो केवल कुर्सी के लिए भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, बाकी उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।
सुजानगढ़ दौरे पर रहे युनूस खान ने होली धोरा स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां निजी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में युनूस खान ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के विवादित बयान को बचकाना हरकत बताते हुए कहा कि अब कांग्रेस नेताओं को देश में कोई जानता नहीं हैं, इसलिए वो पब्लिसिटी स्टंट के लिए उल-जुलूल बयानबाजी करते रहते हैं। युनूस खान ने कहा कि भारत सभी धर्मों का सम्मान करने वाला सभ्य देश है, जहां संविधान के तहत चुनी हुई सरकार का शासन है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं के घृणित बयान उनकी बोखलाहट दर्शाते हैं। पीएम मोदी के हाल ही में जयपुर दौरे पर चर्चा करते हुए युनूस खान ने कहा कि सरकार अब हर घर पर दस्तक दे चुकी है, जिससे कांग्रेस के पसीने छूट गये हैं, कि वो अब जनता के पास कौनसा मुंह लेकर जायेंगे, इसलिए उन्हें भाजपा की हर गतिविधि से आपति है। लेकिन दिसम्बर 18 अब दूर नहीं, जब वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा दुबारा प्रदेश में सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश सडक़ों में भारत के पटल पर नम्बर 1 पर आ गया है और हमने केंद्र सरकार से 383 करोड़ का इन्सेंटिव भी प्राप्त किया है। इस दौरान उनके भाई एडवोकेट अल्लादीन खां व अनेक विभागीय अधिकारी भी उनके साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here