हनुमानगढ़। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ हनुमानगढ़ अध्यक्ष सुरेश कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर मंगलवार से झाडू डाउन हड़ताल की और नगर परिषद के सामने प्रदर्शन कर आयुक्त को मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन के अनुसार मुख्य मांगों में सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह हर माह की 5 तारीख तक जमा करवाने, सफाई कर्मचारियों को वर्दी का भुगतान समय पर करने, सफाई कर्मचारियों के सातवें वेतन के ऐरियर का भुगतान करने, सफाई कर्मचारियों का चयनित वेतनमान 9, 18, 27 ग्रेड को लाभ का ऐरियर बकाया है उसका भुगतान करवाने, 2013 में नियुक्त कर्मचारियों में बकाया 34 कर्मचारियों का ऐरियर का भुगतान करवाने, 15 दिवसीय उपार्जित अवकाश का भुगतान करवाने, सफाई कर्मचारियों को सीनीयरटी व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दोन्नति करने व अन्य 7 सुत्री मांगों का ज्ञापन आयुक्त को सौंपा। अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि पूर्व में तीन बार सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर परिषद हनुमानगढ़ को अपनी मांगों के संबंध में सुचित करवाया गया था परन्तु उस पर कोई कार्यवाही न होने के कारण समस्त सफाई कर्मचारी मजबुरन झाडू डाउन हड़ताल पर गये है। उन्होने बताया कि अगर अभी भी सफाई कर्मचारियों की मांगों र ध्यान नही दिया गया तो आन्दोलन और अग्र किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में बंटी अठवाल, नरेन्द्र वर्सटा, किस्मत कुमार, सुरेश धारीवाल, राजेश भाटी, पवन अठवाल, मंगल, कैलाश देवी, सोनी देवी, सुरेश जावा, सुशील जावा, बेबी, विमला देवी, ओम प्रकाश कलाना, वीरूराम भाटी, चिमन सर्वटा व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।