जिला टॉपर्स विप्र प्रतिभायें को उद्योगपति जगदीश गौड़ ने किया सम्मानित
श्रीगंगानगर। विप्र समाज में जिला श्रीगंगानगर में से माध्यमिक-उच्च माध्यमिक परीक्षा-2018 में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले जिला टॉपर्स को प्रकाशहंस विप्र शिक्षा सेवा समिति द्वारा ‘सम्मान आपके द्वार यात्रा-2018’ के तहत उनके निवास पर जाकर गौड़ ब्राह्मण सभा के पूर्व व समिति संयोजक अध्यक्ष जगदीश गौड़ व राजेन्द्र जेटली द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 7.15 बजे एल ब्लॉक हनुमान मन्दिर से पूर्ण विधि-विधानपूर्वक मंत्रोच्चारण के बाद इस ‘सम्मान आपके द्वार यात्रा-2018’ को समिति संरक्षक जगदीश तिवाड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वहीं सभाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने बताया कि इस ‘सम्मान आपके द्वार यात्रा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्च माध्यमिक परीक्षा 2018 के लिये ए.एसएम स्कूल रत्तेवाला की छात्रा भावना शर्मा, एमडी चिल्ड्रन एकेडमी रायसिंहनगर के छात्र हर्ष इंदौरिया, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर की छात्रा रितिका शर्मा, केन्द्रीय विद्यालय सूरतगढ़ के छात्र ललित शर्मा, शर्मा बाल मंदिर उ.मा.विद्यालय सूरतगढ़ की छात्रा पूजा शर्मा, सेठ जीएल बिहाणी उ.मा.विद्यालय के छात्र आशीष शर्मा और माध्यमिक परीक्षा 2018 के लिये गुड शैफर्ड स्कूल की छात्रा अनन्या शर्मा व संस्कार एकेडमी नई मंडी घड़साना की छात्रा फाल्गुनी शर्मा को उनके निवास पर जाकर समिति की ओर से ‘प्रकाशहंस स्मृति प्रतिभा सम्मान-2018’ से गौड़ ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गौड़ व राजेन्द्र जेटली ने श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र, पुस्तिका मानव-दर्पण की प्रति, भगवान परशुरामजी की प्रतिमा और 2100 रूपये की नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पार समिति संयोजक अध्यक्ष जगदीश गौड़, समिति अध्यक्ष नरेश शर्मा, राजेन्द्र जेटली, गौरीशंकर व्यास, सतीश जेटली, पवन गौतम, राजेन्द्र लाटा, मनोहरलाल शर्मा, लक्ष्मीकांत गौड़ सहित, ओमकार शर्मा, संजय शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।