‘भाजपा आईटी सैल से मिल रही आमजन को नित नई योजनाओं की जानकारी : गौड़

0
665

भाजपा आईटी सैल ने ली कार्यकताओं की बैठक, अनेक मुद्दों पर हुई वार्ता

श्रीगंगानगर। भाजपा आईटी सैल से आमजन को सरकार की नित नई-नई योजनाओं की जानकारी मिल रही हैं, जिससे वे इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। यह बात आज भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश सदस्य व बीकानेर संभाग प्रभारी चन्द्रशेखर गौड़ ने वार्ड नं. 13 में भाजपा नगर मंडल पश्चिम आईटी विभाग मंडल संयोजक विनय स्वामी द्वारा आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा आईटी सैल बहुत ही बेहतर तरीके से केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का मुख्यतौर से प्रचार-प्रसार कर रहा हैं जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जरूरतमंद जनता को मिल रहा हैं। क्योंकि वे इन योजनाओं को पढ़कर सीधे विभाग से संपर्क कर इनका लाभ लेते हैं। इस मौके पर जिला संयोजक क्रांति चुघ, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमित चलाना, सोशल मीडिया प्रभारी ओम गर्ग, पार्षद अशोक मेठिया, आईटी संयोजक पश्चिम विनय स्वामी, राकेश स्वामी, अमित सुथार, भूप डामा, राकेश मिड्डा, भूपेन्द्र कौशिक, अमित योगी, महेश कस्वां व अजित शेखावत सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here