चूरू। पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मक्का मदीना की पवित्र धरती पर हज यात्री अपने देश के लिए अमन व भाईचारे के लिए दुआ करेंगे। मंत्री ने कहा कि हज पर जाने वाले हाजियों के लिए राज्य सरकार हमेशा उन यात्रियों को ऐसी योजनाओं से लाभाविन्त करती रहेगी। पंचायतीराज मंत्री तेलियान बाड़ी में राजस्थान स्टेट हज कमेटी की तरफ से हज यात्रा में जाने वाले यात्रियों का सम्मान व टीकाकरण समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष आमीन पठान ने कहा कि हज यात्रियों को हज कमेटी द्वारा ऐयरपोर्ट पर उनकी हर सुविधा का ध्यान रखा जायेगा। हज यात्रा पर जाने व वापस लौटने तक राजस्थन हज कमेटी व्यवस्था करेंगी। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष व ट्रेनर हाजी यूसुफ खां चौहान ने बताया कि इस बार चूरू जिले से 152 हज यात्री जा रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर इमाम सैय्यद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी ने की। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सभापति विजय कुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, मदरसा वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अख्तर खान, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाकिर खान, उप सभापति अनवर थीम, भाजपा जिलामंत्री सुरेश सारस्वत, चंद्राराम गुरी, पदम सिंह राठौड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जाकिर खान ने सबका आभार व्यक्त किया।
समारोह में पार्षद असलम खान दिलावरखानी, हारून गुर्जर, शकील दुर्रानी, सत्तार खान चायल, बाबू ईसमाईल, मुराद खां, जब्बार अल्फखानी, मुहम्मद तौफीक, गफ्फार खां मेहरी आदि ने पंचायत राज मंत्री व हज कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान को माला पहनाकर इस्तेकबाल किया। इस अवसर पर हज यात्री फतेह मोहम्मद, आजम अली खां पीटीआई, फैज मुहम्मद व मोइनुद्दीन खान का मंत्री महोदय ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में फखरू छिम्पा, एडवोकेट जावेद ,उस्मान गन्नी खान, हाजी लियाकत छिम्पा, शफीक खान, आबिद मंसूर, याकूब मोयल, इमरान दिलवारखानी, मुखत्यार दिलवारखानी, जाकिर झुंझुनूंवाला, सिकन्दर, आसिफ टीपू, अमजद, इसहाक आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई। सहित चूरू जिले से जाने वाले 152 हज यात्री भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उर्दू लेक्चरर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शमशाद अली ने किया।