अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर किया पौधरोपण

0
1029

चूरू। दी चूरू सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर बैंक के प्रबन्ध निदेशक शेर सिंह ने पौधरोपण का शुभारम्भ किया। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। जिससे हमारी मरूधरा पर हरियाली छा जाये और हमारा पर्यावरण संतुलित रहे। जिससे हम प्राकृतिक आपदाओं से बच सके। सिंह कहा कि हमें सहकारी गतिविधियों को बढावा देना चाहिए। जिससे समाज का विकास हो और सहकारिता का मूल मंत्र एक सब के लिए सब एक के लिए प्रतिपादित हो। समाज आर्थिक रूप से सम्पन्न हो सके। इस अवसर पर बैंक के अधिशाषी अधिकारी, संजय पूनिया, राजेन्द्र कुमार सैनी, वरिष्ठ प्रबन्धक, सर्वेश वर्मा व सुरेन्द्र कुमार जोशी आदि ने पेड़ो़ के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हजारीराम सहारण, सुनीता राजपाल, सुरेन्द्र सिंह भाटी, राजपाल सिहाग,, प्रेम कुमार शर्मा, कमल पाण्डेय, राधाकृष्ण मेघवाल, संगीता राठौड़ आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here