पीले चावल बांटकर दिया मोदी की सभा का आमंत्रण

0
1311

चूरू। वार्ड नम्बर 12 गाड़िया लुहारो की बस्ती सुजानगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर आगमन पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ पीला चावल बांटकर के गाडिया लोहार समाज की महिलाओं को जयपुर जाने के लिए न्योता दिया माटोलिया ने बताया की उज्ज्वला व तीर्थ यात्रा योजना से लाभांवित महिलाएं मोदीजी को देखने व सुनने जयपुर जाने के लिए बहुत खुश है महिलाओं में काफी उत्साह है इस कार्यक्रम को लेकर के माटोलिया ने अपनी जिला व मण्डल की टीम को आह्वान करते हुऐ कहा कि मोदीजी के इस कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग करे व लाभान्वित लोगों को ले जाने में पूरा सहयोग करे वार्ड पार्षद विनोद जी सोनी ने कहा मेरे वार्ड में काफी संख्या में लाभान्वितलोग व कार्यक्र जायेगे उन्होंने भी प्रशासन के साथ घर घर जाकर सम्पर्क किया कार्यक्रम में सावित्री शर्मा इंद्रमणी, स्वामी,मोहनी देवी नाथी देवी,श्री देवी, नानी देवी,सुमन देवी,रतनी देवी,उषा,सम्पत,भगवती देवी, देवी,ममता ,गाड़िया लुहार सेवा समिति के अध्यक्ष रामनिवास पड़िहार, गाड़िया लुहार सेवा समिति के उपाध्य कालूराम पड़िहार ने सहयोग किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here